रेलवे के द्वारा आप अपनी पुरानी पैसेंजर ट्रेनों के जरिए अधिक कमाई करने का एक नया जरिया बनाया जाएगा और इन ट्रेनों में रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा अपनी पुरानी कोचों को अब आरामदायक सुंदर और बेहतरीन रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इसे ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ (कोच रेस्टोरेंट) के नाम से जाना जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय रेलवे के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।
रेल मंत्रालय की ओर से जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में ईस्ट रेलवे के अंतर्गत आसनसोल रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यह रेल कोच रेस्टोरेंट सबसे पहले चल रहा है। आपको बता दें कि देश के अन्य भागों में भी इसकी शुरुआत कर दी जाएगी और लोग अब रेल ऑन व्हील का मजा ले पाएंगे और चलती ट्रेनों में रेस्टोरेंट कम लुफ्त उठा पाएंगे।
इन पुराने ट्रेन के डिब्बों, जिनका संचालन रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। अब इन कोचों का उपयोग रेस्टोरेंट के लिए किया जा रहा है।
परिवार और दोस्तों के साथ ले सकेंगे पूरा आनंद
यात्रियों के आकर्षण के लिए कोच रेस्टोरेंट को एक सुंदर और आलीशान विरासत के साथ डिजाइन किया जा रहा है। लोग ट्रेन के डिब्बों में खाने का अनुभव प्राप्त करने के साथ ही अपनी सुखद यात्रा को भी महसूस कर सकेंगे। इन कोच रेस्टोरेंट में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरा आनंद ले सकेंगे। कोच रेस्टोरेंट में भोजन, नाश्ता और कई तरह के पेय पदार्थ खरीदने की सुविधा होगी।