देश के कई राज्यों में हो रही भारी वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं और कई शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
सबसे बुरा हाल मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी के कुछ इलाकों का है। मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई शहरों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
भारी बारिश के साथ तेज हवाओं से व्यापक नुकसान की खबर है। पेड़ उखड़कर बिजली लाइनों पर गिरने से बत्ती गुल होने व सड़क मार्ग बंद होने की भी खबरें आ रही हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा व यूपी के भी कई क्षेत्रों में बारिश से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड व हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण गंगा-यमुना में उफान आने से यूपी के वाराणसी व प्रयागराज में किनारे की बस्तियों में पानी भर गया।
राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
यहां डीप डिप्रेशन के चलते मानसून सिस्टम एक्टिव है। आज झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में बहुत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
कोटा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
सोमवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं, जबकि 10 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट और 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।