अमेरिका के यूजीन में भारत के स्टार भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से बहुत बड़ा इतिहास रच दिया है जो शायद ही कोई तोड़ पाए। उन्होंने रविवार (24 जुलाई) को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर लिया।
नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और उन्होंने भारत का परचम पूरे दुनिया में लहरा दिया है।
भारत ने इस प्रतियोगिता में 19 साल बाद पदक जीता है। इससे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर रजत अपने नाम किया।
नीरज ने लगातार प्रदर्शन को सुधारा-
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने आप लगातार अपनी प्रेक्टिस को सुधारा और आज इतिहास रच दिया है।
उसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर नीरज पर दबाव बना दिया था।
आपको बता दें कि उसके बाद मेरा इस ने तीसरे और चौथे राउंड में लगातार अपने प्रदर्शन को सुधारा और अंततः जीत हासिल कर ली।
फाइनल में नीरज का प्रदर्शन-
पहला राउंड फाउल
दूसरा राउंड 82.39
तीसरा राउंड 86.37
चौथा राउंड 88.13
पांचवां राउंड फाउल
छठा राउंड फाउल
जेवलिन थ्रो फाइनल का स्कोर
इस प्रतियोगिता में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए। उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका।
नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन पर सारे लोग होते हैं और देश के सभी लोगों ने बधाइयां दे रहे हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज ने भी कहा कि उनका काफी लंबे समय का सपना अंततः पूरा हो गया और नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया।