Homeउत्तर प्रदेशमहज कुछ घंटों में तय होगी यूपी के इन शहरों से दिल्ली...

महज कुछ घंटों में तय होगी यूपी के इन शहरों से दिल्ली की दूरी,30 करोड़ की लागत से बनेगी यह नई सड़क,इन शहरों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से फोकस कर रहे हैं और साथ ही साथ सड़कों को दुरुस्त करने का भी उत्तर प्रदेश में विशेष रुप से कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बहुत ही जल्द लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे सुधर जाएगा और यहां पर बरेली जैतिपुर दातागंज मार्ग के प्रोजेक्ट को भी अब मंजूरी मिल गई है।10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस मार्ग पर चर्चा की है।

सिंगल एंड वाली जितनी भी सड़कों को दबलैन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने चयनित किया है उसमें यह सड़कें भी शामिल है और इन्हें भी डबल लेन बनाने का कार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है और बहुत ही जल्द यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बरेली जैतीपुर-दातागंज मार्ग तिलहर से खैरपुर, जैतीपुर, खेड़ा-बझेड़ा और नवादा मोड़ तिराहे से होकर दातागंज, बदायूं, दिल्ली, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बरेली को जोड़ता है। नवादा मोड़ तिराहे पर फतेहगंज पूर्वी, तिलहर और दातागंज की सड़कों का मिलान होता है।

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे की हुलासनगरा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने पर जाम लगने की दशा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले लखनऊ व दिल्ली दिशा के वाहनों को इसी रास्ते पर डायवर्ट किया जाने लगा था। भारी वाहनों के बोझ से यह राज्य मार्ग खस्ताहाल हो गया है।

पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के मुताबिक यह मार्ग दो टुकड़ों में डबल लेन बनाने के लिए 1.32 अरब रुपये अनुमानित लागत की दो परियोजनाएं शासन को भेजी जा चुकी हैं। नवादा मोड़ से दातागंज की दूरी करीब 14 किमी है, लेकिन लोनिवि प्रांतीय खंड की स्थानीय शाखा इस मार्ग को नवादा मोड़ से जिले की सीमा तक चौड़ा कराएगी। यह दूरी करीब सात किमी है और इस रास्ते को डबल लेन बनाने में 30.27 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular