आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाया जाता है,जिसके माध्यम से लोग अच्छे-अच्छे जगह पर कम खर्च में घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में लोग अपने बजट में कई बेहतरीन जगह पर सैर सपाटा करते हैं।
आप अगर गर्मी की छुट्टियों में गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लाया है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) इसके लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।आपको बता दे की आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बहुत ही शानदार है और साथ ही साथ इसमें समुद्र किनारे घूमने का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। इस दौरान आप अपने छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते हैं। आपको बता दें कि मात्र ₹24000 खर्च करके आप इस टूर पैकेज का लुफ्त उठा सकते हैं और इसके लिए आपको रायपुर से फ्लाइट पकड़ना होगा।
इस पैकेज के दौरान उत्तरी गोवा में कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंगुशी मंदिर, मंडोवी रिवर क्रूज आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कब से शुरू होगी यात्रा?
इस पैकेज के लिए यात्रा 15 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और 18 अगस्त, 2022 मई तक चलेगी. पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 24,660 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 29,825 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 22,080 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 21,710 रुपये चार्ज है।
टूर पैकेज 3 रातें और 4 दिनों का होगा
पैकेज का नाम- Goa Delights Ex Raipur
प्रस्थान करने की तारीख – 15 अगस्त 2022
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
एयरपोर्ट से डिपार्चर टाइम- Raipur Airport 10:40 Hrs on 15.08.2022
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आपको बता दें कि 2 पैकेट में बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट
www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ कई केंद्र होते हैं जहां जाकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।