उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर और देवरिया के दौरे पर हैं. गोरखपुर और देवरिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहुत बड़ी सौगात देने वाले है.
इस दौरान देवरिया जनपद में 477 करोड़ रुपए लागत की 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही गोरखपुर वासियों को भी दीपावली से पहले 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए गोरखपुर में तैयारियां शुरू कर दी गई है और जगह-जगह साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है.
गोरखपुर वासियों को मिलेगी 300 करोड़ की सौगात-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम के 4:00 बजे गोरखपुर के नगर निगम परिसर में जाएंगे और वहां 215 पढ़ो संतान वेला नगर निगम के और गोरखपुर विकास प्राधिकरण को 62 करोड़ 84 लाख रुपए के योजनाओं की सौगात देंगे. उसके बाद वह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जाएंगे और वहां पूजा पाठ करेंगे.
मुख्यमंत्री, बुधवार को गोरखपुर के उनवल बाईपास को जनता को समर्पित करेंगे. इसकी लागत 20 करोड़ 27 लाख रुपए की है. यहां वह दो करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री आज नगर निगम परिसर में 226 नगर निगम की और जीडीए की 54 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें 209 करोड़ 88 लाख रुपए के नगर निगम की और 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं.