Homeलखनऊमेट्रो कार्ड दिखाइए और इस फेमस रेस्टोरेंट में 30% छूट पाइए,वाटर पार्क...

मेट्रो कार्ड दिखाइए और इस फेमस रेस्टोरेंट में 30% छूट पाइए,वाटर पार्क में मिलेगी फ्री एंट्री,जाने क्या है लखनऊ मेट्रो की नई मुहिम

लखनऊ मेट्रो की महामहिम कार्ड का असर अब दिखने लगा है। लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड धारकों को यात्रा के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो की तरफ से कई तरह की सौगातें भी मिल रही है। वाटर पार्क में छूट दिलाने के बाद अब यूपीएमआरसी ने लखनऊ के मशहूर रॉयल कैफे के साथ समझौता किया है।

अगर आपके पास लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड है तो आपको रॉयल कैफे के सभी आउटलेट में 30% तक की छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि इस कार्ड की मदद से आपको वाटर पार्क में भी छूट दिया जाएगा।

रॉयल कैफे के साथ उसकी अन्य सहयोगी और साथी कंपनियां जैसे कलर्स (Colours), रॉयल स्काए  (Royal Sky) और स्काएयोटल (Skyotel) में भी कार्ड धारकों को छूट मिलेगा।

लखनऊ में रॉयल कैफे के 5 आउटलेट- हजरतगंज, सहारागंज मॉल, गोमती नगर, शाहनजफ रोड और सहारागंज मॉल हैं, इन सभी में 30% तक की छूट दी जा रही है।

रॉयल स्काए (Royal Sky) और स्काएयोटल (Skyotel) में सुपर सेवर कार्ड धारकों को रूम बुकिंग पर 30% और गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 25% की छूट मिलेगी। रॉयल कैफे और साथी कंपनियों में खाने पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20% और गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15% की छूट मिलेगी।

बुफे पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20 फीसदी और गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15 फीसदी की छूट के साथ मुफ्त मॉकटेल (Mocktail) मिलेगा। Banquet और  Outdoor Catering पर सुपर सेवर और गो स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए विशेष पैकेज रहेगा. इसके लिए आपको सिर्फ अपना कार्ड दिखाना होगा।इससे पहले यूपीएमआरसी ने आनंदी ग्रुप के साथ समझौता किया था। यह सभी छूट कार्ड दिखाने पर मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular