HomeMotivationalमेरठ के 5 बेटे सेना में बने लेफ्टिनेंट,किसान बेटे आर्य बने लेफ्टिनेंट,बचपन...

मेरठ के 5 बेटे सेना में बने लेफ्टिनेंट,किसान बेटे आर्य बने लेफ्टिनेंट,बचपन से था फौज में जाने का सपना

फौज में शामिल होना अक्सर भारत के सभी युवाओं का सपना होता है और फौज में शामिल होकर युवा अपने देश के मान बढ़ाना चाहते हैं। हमारे देश के युवा लगातार कोशिश करते हैं कि वह फौज ज्वाइन कर ले और देश की शान बन सके।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पांच लाल भारतीय सेना और नौसेना में शामिल होकर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।शनिवार को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में ले. रितुराज सिंह, ले. आर्य भारद्वाज और ले. देवांश मित्तल और गया स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ले. अनंत सिंह तोमर सेना का हिस्सा बने हैं। वहीं दूसरी तरफ केरल स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में मेरठ के पलाश जुत्शी सब-लेफ्टिनेंट बने हैं।

सिपाही से लेफ्टिनेंट बने रितुराज

मीनाक्षीपुरम के रितुराज सिंह 2015 में सेना में सिपाही भर्ती हुए थे। 2018 में एसएसबी में सफल हुए और अब लेफ्टिनेंट बन गए। रितुराज के पिता हरेकृष्णा सिंह सरदार रेजीमेंट में थे।

स्कूल में अफसरों को देख अनंत हुए प्रेरित-

सेंट मेरीज एकेडमी के छात्र रहे अनंत सिंह तोमर को उनकी पहली पसंद रेजिमेंट आफ गार्ड्स में तैनाती मिली है। स्कूलों में अफसरों को देखकर तेरे धोए थे और खुद अफसर बनने की ठान ली थी।

किसान पुत्र आर्य बने लेफ्टिनेंट

हसनपुर के आर्य भारद्वाज के पिता प्रदीप कुमार किसान हैं और माता गीता शर्मा गृहणी हैं। आर्य के छोटे नाना सुरेंद्र कुमार शर्मा सेना में कार्यरत हैं। उन्हीं को देखकर आर्य भी प्रेरित हुए। आर्य को सिग्नल रेजीमेंट में नियुक्ति मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular