Homeलखनऊमेरठ-दिल्‍ली के बीच जर्मनी की कंपनी के द्वारा चलाएगी जाएगी रैपिड रेलवे,12...

मेरठ-दिल्‍ली के बीच जर्मनी की कंपनी के द्वारा चलाएगी जाएगी रैपिड रेलवे,12 साल के लिए हुआ अनुबंध,जानिए कब शुरू होंगी रैपिड रेलवे

 

जर्मनी की रेलवे कंपनी डायचे बान एजी की सहायक कंपनी डायचे बान इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डीबी इंडिया) रैपिड ट्रेन चलाएगी। भारत के पहले दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कारिडोर के संचालन और मरम्मत के लिए NCRTC ने DB India के साथ अनुबंध किया है। यह अनुबंध 12 साल के लिए हुआ है।

अनुबंध पर हस्ताक्षर

शुक्रवार को एनसीआरटीसी के दिल्ली स्थित कारपोरेट कार्यालय में एनसीआरटीसी के महाप्रबंधक विनय कुमार सिंह ने डीबी इंडिया के अधिकारियों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

यह कंपनी 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर का संचालन करेगी। अर्थात रैपिड ट्रेन चलाएगी। कारिडोर के स्टेशनों पर स्टाफ जैसे स्टेशन मैनेजर, ट्रेन कंट्रोलर समेत अन्य स्टाफ इसी कंपनी का होगा।

यह भी जिम्‍मेदारी में शामिल

इसके अलावा कंपनी रैपिड रेल कारिडोर का मरम्मत कार्य भी देखेगी। कारिडोर की साफ-सफाई, सिविल वर्क समेत स्टेशनों के मरम्मत कार्य डीबी इंडिया कंपनी के जिम्मे रहेंगे। मालूम हो कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 2017 में मेट्रो रेल नीति जारी की थी, जिसमें रीजनल रेल और मेट्रो रेल परियोजनाओं में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है। एनसीआरटीसी ने मेट्रो रेल नीति-2017 के उद्देश्य को पूरा किया है। आपको बता दें कि साल 2023 तक दिल्ली मेरठ रैपिड रेल की शुरुआत कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular