Homeलखनऊमेरठ में Rapid-Rail के लिए यूपी के इस शहर में बनेंगी जुड़वा...

मेरठ में Rapid-Rail के लिए यूपी के इस शहर में बनेंगी जुड़वा सुरंग,4 मशीनें तैयार करेंगी सुरंग,सुरंग की यह होंगी विशेषता

दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए मेरठ शहर में जुड़वा सुरंग बनाई जाएगी।पहली सुदर्शन मशीन सुदर्शन भैंसाली में बनाए गए 17 मीटर नीचे शाफ्ट से जमीन में नौ अप्रैल को ही उतारी जा चुकी है। बता दे की यह मशीन नादर अली बिल्डिंग से आगे निकल चुकी है।

दूसरी मशीन भी उसी के पास में उतारी गई है, वह मशीन डीवाल तोड़कर आगे बढ़ने वाली है।

ये दोनों मशीनें भैंसाली से मेट्रो प्लाजा की तरफ सुरंग बनाएंगी। तीसरी मशीन गुरुवार से डीवाल तोड़ने का कार्य शुरू करेगी फिर आगे बढ़ेगी। आपको बता दें कि तीसरी मशीन गांधी बाग के पास बनाए गए सॉफ्ट में उतार दी गई है।

यह मशीन गांधी बाग से बेगमपुल की तरफ बढ़ेगी। यहीं पर चौथी मशीन भी कुछ समय बाद उतारी जाएगी। जुड़वा सुरंगों के बीच में 16 मीटर का फासला रहेगा।

तीन टुकड़ों में बनाई जा रही हैं जुड़वा सुरंगें

-भैंसाली से मेट्रो प्लाजा

-भैंसाली से बेगमपुल

-बेगमपुल से गांधी बाग

किसी प्रकार की हानि की आशंका नहीं-

भैसली मैदान से सुरंग खोदने वाली मशीन सुदर्शन ने 9 अप्रैल से काम शुरू कर दिया था।अभी तक लगभग 200 मीटर आगे पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के घर के नीचे पहुंच गई है। वैसे तो इस मशीन से किसी मकान के गिरने या किसी तरह की हानि की आशंका नहीं है फिर भी अतिरिक्त सतर्कता के अंतर्गत जिस भी मकान के नीचे से यह मशीन गुजरने वाली होगी उस घर को खाली करा दिया जाएगा।

जब भी किसी को घर खाली करने के लिए कहा जाएगा तो उसे प्रति व्यक्ति के हिसाब से होटल में रुकने की धनराशि दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular