Homeलखनऊमॉडर्न होंगे यूपी के सभी बस स्टेंड,बस स्टैंड पर मेट्रो की तरह...

मॉडर्न होंगे यूपी के सभी बस स्टेंड,बस स्टैंड पर मेट्रो की तरह मिलेगी सुविधाएं,जाने क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी के विकास के लिए कई नई परियोजनाएं लाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में कृषि के निर्माण के साथ-साथ सड़कों में सुधार किया जा रहा है और यहां तक कि परिवहन में भी सुधार किया जा रहा है।

अब योगी सरकार यूपी के कई जिलों के बस स्टैंड की सूरत बदलेगी। यूपी रोडवेज के बस अड्ढों को मेट्रो स्टेशन की ही तरह बनाया जाएगा। ये केवल शहर के लिए नहीं बल्कि गांव के बस स्टैंड भी मेट्रो स्टेशन की तरह विकसित किए जाएंगे।

यूपी के अलग-अलग हिस्सों में कई चरणों में बस स्टैंड का सुंदरीकरण किया जाएगा।इसके लिए पीपीपी मॉडल बनाया जाएगा जिसके तहत बस स्टैंड विकसित होंगे।

पहले चरण में यूपी के सभी बस स्टैंड का लुक बदलकर मॉडर्न लुक दिया जाएगा। लगभग 5 साल में 25 बस स्टेशन का लुक बदलकर इन्हें वैश्विक स्तर के बस स्टेशन बनाया जाएगा।

इसके अलागा 2 हजार लग्जरी बसों को भी बढ़ाया जाएगा। बता दें कि सभी गांव को यूपी रोडवेज की बसों से जोड़ दिया जाएगा।

परिवहन विभाग प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर योजना का खाका तैयार करके सीएम योगी के सामने रखेगा। इसके लिए पहले ही सीएम योगी निर्देश दे चुके हैं।

इसके अलावा प्रदेश में रोडवेज बस डिपो विश्वस्तरीय बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। अब तक प्रदेश में निर्माण और पुनर्निर्माण कराने को 23 डिपो चिह्नित किए हैं। जिनमें से 18 डिपो के लिए टेंडर पास हो चुके हैं।

सरकार जल्द ही पिंक बस के नाम से महिलाओं के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही है। इस बस में चालक और परिचालक भी महिला ही होंगी। बस में सिर्फ महिला यात्री ही बैठ सकेंगी।

इन बसों में जीपीएस सिस्टम होगा ताकि बसों की लोकेशन मिलती रहे। साठ वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इन बसों में फ्री सफर कराया जाएगा। छह माह के भीतर इस योजना को हरी झंडी मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular