UP के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरे के दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने वृंदावन हेरिटेज कॉरिडोर के अंतर्गत भगवान कृष्ण से जुड़े गांवों को नैसर्गिक भव्यता प्रदान करने और मथुरा की कला को फिर से पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वृंदावन हेरिटेज कोरिडोर के अंतर्गत भगवान कृष्ण से जुड़े गांव को भव्य बनाया जाएगा और उसमें कई तरह के सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।
मंत्री नन्दी को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोविड काल में वृहद स्तर पर इंडस्ट्रीज अलॉटमेंट हुए।आर्थिक मामलों में पिछले वर्ष 106% लक्ष्य के सापेक्ष अचीवमेंट हासिल किया गया. इस वर्ष 150% लक्ष्य हासिल करने का है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बनने वाला मेडिकल डिवाइस पार्क देश का सबसे खूबसूरत मेडिकल डिवाइस पार्क होगा और इसमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे देश का सबसे आकर्षक मेडिकल पार्क बनाया जाएगा। जिसके लिए 38 सौ करोड़ की स्कीम 23 मई 2022 को निकाली गई। इस कार्य के लिए विशाखापट्टनम जा कर टीम ने प्रशिक्षण ले लिया है।
फिल्म सिटी
780 एकड़ इंडस्ट्रियल एरिया है 220 एकड़ डोमेस्टिक एरिया है. जहां तीन कार्य होंगे फिल्म सिटी में फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म टूरिज्म, फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन.
इसमें डबिंग फैसिलिटी है। नोएडा में बनने वाला फिल्म सिटी काफी अच्छा होगा और यहां पर बॉलीवुड हॉलीवुड और तिथि और कई तरह की फिल्में बनाने की सुविधाएं भी दी जाएगी।
हेरिटेज रामा उपवन सेंटर इडा फेज दो-
रामा उपवन सेंटर में 32 कथा वाचनालय बनेंगे. हेल्थ वैलनेस सेंटर बनेंगे। सभी निर्माण कार्य जीरो कार्बन व डिजास्टर प्रूफ होगा. फ्लोरा और फना भी रहेग.मथुरा आर्ट को फिर से जिंदा किया जाएगा।रामा उपवन सेंटर बुद्धिस्म का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।