Homeलखनऊयात्रियों की बढ़ सकती है परेशानियां:ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण दर्जनभर...

यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानियां:ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण दर्जनभर ट्रेनों का रूट डायवर्ट,देखे लिस्ट

रेलवे को हमारे देश का लाइफ लाइन माना जाता है और रोजाना ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र अधिकार में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

14 जून से शुरू होकर कार्य पांच जुलाई तक चलेगा। इस अवधि तक 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा व सात ट्रेनें नियंत्रित कर चलेंगी। आपको बता दें कि रेलवे के इस फैसले से गर्मियों के दिनों में आम जनों की परेशानियां बढ़ सकती है लेकिन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनें को चलाया जाएगा।

15, 20, 21, 24, 28, 29 जून, दो, तीन व चार जुलाई को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते, 15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून, तीन, चार व पांच जुलाई को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते, दो व नौ जुलाई को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते, दो जुलाई को 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा के रास्ते, दो जुलाई को 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा के रास्ते, दो जुलाई को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते, दो जुलाई को 12368 आनंद विहार-भागलपुर बिक्रमशिला एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते, एक व आठ जुलाई को 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते, एक जुलाई को 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते, एक जुलाई को 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते, दो जुलाई को 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन के रास्ते और सात जुलाई को 14619 अगरतला-फिरोजपुर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

टुंडला व मारीपत के बीच नियंत्रित करके चलाई जाने वाली ट्रेन : पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस दिनांक 15 जून को 70 मिनट, 20 को 90 मिनट, 21 को 90 मिनट, 24 को 120 मिनट, 28 को 120 मिनट, 29 को 120 मिनट, दो जुलाई को 90 मिनट, तीन को 120 मिनट, चार को 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 15 जून को 100 मिनट, 16 को 40 मिनट, 21 को 70 मिनट, 22 को 70 मिनट, 25 को 100 मिनट, 29 को 100 मिनट, 30 को 100 मिनट, तीन जुलाई को 70 मिनट, चार को 100 मिनट, पांच को 70 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 15 जून को 30 मिनट, 20 को 60 मिनट, 21 को 60 मिनट, 24 को 90 मिनट, 28 को 90 मिनट, 29 को 90 मिनट, दो जुलाई को 60 मिनट, तीन को 90 मिनट, चार को 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 15 जून को 70 मिनट, 16 को 20 मिनट, 21 को 40 मिनट, 25 को 70 मिनट, 29 को 70 मिनट, 30 को 70 मिनट, तीन जुलाई को 40 मिनट, चार को 70 मिनट, पांच को 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

नियंत्रित कर चलेंगी ये ट्रेनें भी : 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 15 जून को 10 मिनट, 20 को 35 मिनट, 24 को 60 मिनट, 28 को 60 मिनट, 29 को 60 मिनट, तीन जुलाई को 60 मिनट, 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 15 जून को 45 मिनट, 21 को 15 मिनट, 25 को 45 मिनट, 29 को 45 मिनट, 30 को 45 मिनट, तीन जुलाई को 15 मिनट, चार को 45 मिनट, पांच को 15 मिनट और 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 जून को 35 मिनट, 25 को 35 मिनट, 29 को 35 मिनट, 30 को 35 मिनट, चार जुला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular