इस साल उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे कांवरियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को कोटद्वार से गजरौला तक निरीक्षण करने के बाद मुरादाबाद पहुंचे और पत्रकारों के वार्ता करते हुए कहा कि जुलाई में हरिद्वार से कांवड़ की भीड़ चलना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार के बीच इस बात को लेकर बैठक हो चुकी है और राज्य सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की मांग की है।
लेकिन, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरिद्वार में अतिरिक्त कोच उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक ए-एन सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग होने के बाद रेलवे ने तय किया है कि वह कांवरियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा और इसके लिए कोच भी उपलब्ध करा दी गई है।
ट्रेन में सफर करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस साल कांवड़ भीड़ वाले स्टेशनों पर काफी अलग व्यवस्था होगी और प्रोटोकॉल का पालन सभी कांवरियों को करना होगा।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार व देहरादून के लिए सुगम ट्रेन संचालन को रुड़की-देवबंद नई रेल मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अगर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ जाएगी तो इसके लिए कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। बंद चल रहे पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा।