Homeलखनऊयात्रीगण कृपया ध्यान दें ,यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ,यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यूपी से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये फेरे

भारतीय रेलवे के द्वारा हर बार रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं। समय-समय पर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई नए नियम लेकर आता है।

रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए और रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के मामले को देखते हुए रेलवे ने कानपुर सेंट्रल और यहां से होकर गुजरने वाली छह स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। रेलवे का कहना है कि लोगों को परेशानी नहीं हो इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

09013 उधना-बनारस एक्सप्रेस अब 28 जून से 26 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलती रहेगी। 09014 बनारस -उधना एक्सप्रेस 29 जून से 27 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चार फेरे चलेगी। 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज 25 जून से 30 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को और 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल 26 जून से 31 जुलाई प्रत्येक रविवार को चलेगी। 09117 सूरत -सूबेदारगंज एक जुलाई से 26 अगस्त प्रत्येक शुक्रवार को आठ फेरे चलेगी। जबकि 09118 सूबेदारगंज -सूरत एक्सप्रेस दो जुलाई से 27 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को आठ फेरे चलेगी।

मुंबई-अनवरगंज एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई

मुंबई से कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 09185/09186 की कोच संरचना में बदलाव किया गया है। अभी तक इसमें जहां 12 स्लीपर दो जनरल, दो एसी द्वितीय, सह तृतीय श्रेणी, तीन एसी तृतीय श्रेणी के कोच होते हैं। वहीं अब इसमें दो जुलाई से 12 स्लीपर श्रेणी, दो जनरल, एक एसी द्वितीय श्रेणी और चार एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने दी।

इन तिथियों में निरस्त रहेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

परिचालन संबंधी कारणों के चलते रेलवे ने 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया है। जिसमें 12367 एक जुलाई को भागलपुर व 12368 दो, चार, पांच, सात व आठ जुलाई को आनंद विहार से निरस्त रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular