एक तरफ जहां त्योहारी सीजन है वही आज दूसरी तरफ रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसको लेकर रेल यात्रियों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अभी के समय में यात्री अपने घर जा रहे हैं और ऐसे में ट्रेनों का रद्द होना उनके लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।
यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए आज से गढ़ रखे जाएंगे। आपको बता दें कि 3 गडर रखने के लिए रेलवे के द्वारा आज रविवार को 8 घंटे तक का ब्लॉक लिया गया है और इसी के लिए काठगोदाम एक्सप्रेस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
जबकि पांच पैसेंजर ट्रेनों को बीच रास्ते में रद किया जाएगा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर महीनों से चल रहे पुल का काम में कोई न कोई बाधा आ रही है। बीते रविवार को रेलवे ने तैयारी की मगर ऐन वक्त में बारिश के कारण गर्डर लांचिंग का काम टल गया।
फूल के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है और अंतिम रूप को लेकर रेलवे ने आज शनिवार को इसके लिए ब्लॉक मांगा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को रेल मुख्यालय की सहमति मिल गई है और f.o.b. पर गडर 2 अक्टूबर को रखा जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने जानकारी दिया कि ब्लॉक मंजूर होने के बाद 2 अक्टूबर को पुल पर गर्डर रखा जाएगा।
ये गाड़ियां रहेगी रद
15036-35 काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति
25035-36 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर
ट्रेन कहां से कहां तक रद-स्टेशन
05331-32 काठगोदाम-मुरादाबाद मुरादाबाद-पीपलसाना
05333 रामनगर – मुरादाबाद मुरादाबाद से पिपलसाना
05367-68 मुरादाबाद -रामनगर मुरादाबाद से पिपलसाना