Homeलखनऊयात्रीगण कृपया ध्यान दें:राज्यरानी एक्सप्रेस समेत यह 8 ट्रेनें हुई रद्द,यात्रियों की...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें:राज्यरानी एक्सप्रेस समेत यह 8 ट्रेनें हुई रद्द,यात्रियों की बढ़ेगी परेशानियां

मेरठ में 1 महीने में कई बार रद्द हो चुकी राज्यरानी एक्सप्रेस को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है। कोयले से लदी मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ने के कारण रेलवे ने राज्यरानी समेत आठ ट्रेनें फिर से निरस्त कर दी हैं।

आपको बता दें कि लखनऊ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 13 जून को रद्द थी और मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 14 जून को रद्द रहेगी। ऐसे में जिन यात्रियों ने राज्यरानी एक्सप्रेस से सफर करने का प्रोग्राम बनाया था उन्हें परेशान होना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्‍त-

पूर्व में जारी सूचना में 13 से लखनऊ और 14 से मेरठ से ट्रेन का संचालन होना था। बरेली से रोजा 13 जून और रोजा से बरेली 14 जून को निरस्त रहेगी। प्रयागराज से बरेली और बरेली से प्रयागराज 13 जून को निरस्त रहेगी। बरेली मुरादाबाद से काठ गोदाम एक्सप्रेस भी 14 को नहीं चलेगी।

मालगाड़ियों की आवाजाही बनी वजह

बता दें कि कोयले की आपूर्ति के लिए लगातार माल गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। माल गाड़ियों की आवाजाही के कारण ट्रेनें रद्द रह रही है।

इसलिए तीन जून को लखनऊ से आरंभ होने वाली राज्यरानी को 12 जून तक निरस्त कर दिया गया था। चार जून से मेरठ से चलने वाली राज्यरानी भी अब नहीं चली। इसे 13 तक निरस्त कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इसे निरस्‍त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रा करने वाले यात्रियों में निराशा बन गई है और वह काफी परेशान हो रहे हैं। राजा रानी से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है लेकिन उसके रद्द होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular