रेलवे के द्वारा अक्सर कई तरह के नियमों में बदलाव किए जाते हैं जिसका सीधा असर रेल यात्रियों के ऊपर पड़ता है। हमारे देश में भारतीय रेलवे के द्वारा अक्सर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का प्रयास किया जाता है। रेलवे का लक्ष्य होता है कि वह यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करें और उन्हें अधिक से अधिक सुविधा दे ताकि उन्हें यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
कई बार हम देखते हैं कि हम ट्रेन का टिकट रिजर्वेशन करा लेते हैं लेकिन हमारे जाने के लिए दूसरे समय का चुनाव करना होता है। कई बार ना चाहते हुए भी हम अपनी यात्रा कैंसिल करते हैं क्योंकि हमारे पास कई जरूरी काम आ जाते हैं। ऐसे में हमारे पास एक ही ऑप्शन बचता है कि हम ट्रेन का टिकट कैंसिल करा दें लेकिन क्या आपको पता है कि आप ट्रेन का टिकट कैंसिल कर आए बिना भी ट्रेन के झरने का समय बदल सकते हैं।
ऐसे बदले तारीख –
यात्री अपने स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर यात्रा के स्टेशन को बदल सकते हैं.
अगर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस काम के लिए आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचने से पहले या फिर उस सफ़र को पूरा करने से पहले टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करना होता है और उन्हें यात्रा विस्तार की जानकारी देनी होती है.
इंडियन रेलवेज की website के अनुसार स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को ‘कैंसिल ‘ या ‘आगे बढ़ाया ‘ सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है.
आपको बता दें कि आपका सीटों की उपलब्धता चाहे कंफर्म हो यार ऐसी हो या फिर वेटिंग हो लेकिन यात्रा के तारीख को आगे बढ़ाने के लिए आपको ट्रेन खुलने के 48 घंटे पहले
अपना टिकट सरेंडर करना होगा. याद रहे कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है, ऑनलाइन बुक किए गए.