Homeलखनऊयूपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश के...

यूपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश के आसार,इन जिलों में गर्मी करेगी परेशान

उत्तर प्रदेश में अभी भी सोनभद्र के आसपास मानसून रुका हुआ है। यूपी में बारिश कब हो रही है लेकिन रुक रुक कर होने वाली बारिश के कारण लोग परेशान हो गए हैं और उमस के कारण भी उनकी जिंदगी काफी परेशानियों में बीतने लगी है।

अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा के आसार तो हैं, लेकिन झमाझम बारिश के लिए अभी तीन दिन और इंतजार करना होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली टर्फ लाइन (हवा में कम दबाव का क्षेत्र) हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है।

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में दो या तीन दिन भारी बारिश और चमक गरज की आशंका है।

कई जगह चमक गरज के साथ बारिश हुई। बारिश होने के बाद भी यहां पर लोग गर्मी से परेशान है क्योंकि बारिश रुक रुक कर होने से उमस भरी गर्मी लगातार बढ़ रही है।

असल में मानसून की देरी से प्रचंड धूप और गर्मी को अपना मिजाज दिखाने का मौका मिल गया है। मौसम के ऐसे कहर से जनजीवन बेहाल है।

सूर्यास्त के बाद भी हवा में गर्मी महसूस हो रही है। पशु-पक्षी भी गर्मी से व्याकुल हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में बादल राहत दे सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस सीजन में अब तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular