Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन 14 शहरों की बदल जाएगी सूरत,होगा विकास, जानिए क्या...

यूपी के इन 14 शहरों की बदल जाएगी सूरत,होगा विकास, जानिए क्या होने वाला है बदलाव

गोरखपुर शहर का रूप बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गोरखपुर के विकास के लिए नगर विकास योजना (सीडीपी) तैयार की जा रही है। अगले महीने के अंत तक इसे शासन को भेज दिया जाएगा।

2050 तक की जरूरतों और बदलावों को ध्यान में रखकर कंसलटेंसी फर्म द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

शहर के नए सिरे से विकास से लेकर यातायात, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सुझाव इस कार्ययोजना में शामिल किए जाएंगे। सीडीपी जीडीए की नई महायोजना में शामिल क्षेत्र के आधार पर तैयार किया जा रहा है।

यूपी के 14 शहरों के विकास की तैयार हो रही योजना

शासन ने गोरखपुर सहित 14 शहरों के नगर विकास की योजना बनाने का निर्देश दिया था।

कंसलटेंसी फर्म के चयन के बाद गोरखपुर में भी कार्ययोजना बनाने का काम शुरू कर दिया गया। 19 अगस्त को मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सीडीपी का काम तेज करने का निर्देश दिया गया था।

शहर के विकास के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना में सभी विभागों के आपसी समन्वय की बात भी शामिल की जा रही है। सीडीपी के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को नोडल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इन बिन्दुओं पर तैयार होगा सीडीपी

सीडीपी में शहर के पुनर्विकास यानी पुराने शहर को नए सिरे से विकसित करने की कार्ययोजना शामिल होगी।

इसके साथ ही फलमंडी, ट्रांसपोर्टनगर, वेयर हाउस के शहर से बाहर स्थानांतरण का जिक्र भी होगा। नया गोरखपुर की कार्ययोजना भी सीडीपी में शामिल होगी।

आध्यात्मिक शिक्षा, ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट (टीडीपी), पार्किंग को लेकर नीति, मीटर के जरिए जलापूर्ति, सोलर ऊर्जा का प्रयोजन, शून्य उत्सर्जन, सभी विभागों के बीच सूचना साझा करने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, नगर दिवस समारोह, जोनल प्लान, पीपीपी माडल नीति, सीवर व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट रिसाइकिलिंग के उपचार के नए तरीके, पर्यटन विकास को भी सीडीपी में शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही गीडा में फूड प्रोससिंग पार्क की संभावनाएं एवं 2050 तक शहर के स्वावलंबन की संभावनाओं जैसे अनेक बिन्दुओं को इस कार्ययोजना में समाहित किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular