Homeलखनऊयूपी के इन 9 स्टेशनों पर निजी कर्मचारी संभालेंगे काउंटर से लेकर...

यूपी के इन 9 स्टेशनों पर निजी कर्मचारी संभालेंगे काउंटर से लेकर अनाउंसमेंट सिस्टम तक का मोर्चा,जाने क्या-क्या होगा बदलाव

आप अगर सफर करने जा रहे हैं और आपको स्टेशन पर ट्रेन के बारे में पूछताछ करनी है तो आप को इस स्टेशन पर अब सरकारी कर्मचारी की वजह निजी कर्मचारी मिल सकते हैं।

एक अगस्‍त से गोरखपुर जंक्‍शन समेत लखनऊ मंडल के 9 रेलवे स्‍टेशनों पर निजी कर्मचारियों की नियुक्ति होने जा रही है। इसके अलावा अनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस और क्लॉक रूम (अमानती सामान घर) की जिम्मेदारी भी निजी कर्मचारी सम्‍भालेंगे।

आउटसोर्स कंपनी के जरिए तैनात किए जाने वाले निजी कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है और बहुत ही जल्द उनकी तैनाती कर दी जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे में इसकी शुरुआत लखनऊ मंडल से की जा रही है।

पहले चरण में गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन समेत नौ स्टेशनों पर निजी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन ने काउंटर और कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए निजी कंपनियों को नामित कर दिया है। अब आउटसोर्स कंपनी के जरिए पहली अगस्त से प्रमुख नौ स्टेशनों पर लगेज और पूछताछ केन्द्र पर निजी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। शुरुआत में एक स्टेशन पर 12 से 15 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

अभी तक इन कार्य स्थलों पर रेलकर्मी कोई तैनात किया गया था लेकिन लगातार पद सरेंडर किए जाने को लेकर और खर्चों में कटौती किए जाने को लेकर रेलवे ने सोचा है कि अब निजी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। रेलवे कुछ महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर बाकी सभी पदों को निजी करने वाला है क्योंकि रेलवे का खर्च काफी अधिक होने हो रहा है जिसको रोकने के लिए रेलवे यह बड़ा कदम उठा रहा है।

इन स्टेशनों पर तैनात होंगे निजी कर्मी-

गोरखपुर जंक्शन
लखनऊ जंक्शन
बादशाहनगर
ऐशबाग
सीतापुर
मनकापुर
गोंडा जंक्शन
बस्ती
खलीलाबाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular