Homeलखनऊयूपी के इस जिले में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हार्डवेयर पार्क,पार्क में...

यूपी के इस जिले में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हार्डवेयर पार्क,पार्क में होगी यह खास सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार ने ताला-हार्डवेयर मैन्युफेक्चरर्स को एक नई सौगात दी है।

अलीगढ़ में जीटी रोड के भांकरी के निकट अंतरराष्ट्रीय स्तर का हार्डवेयर पार्क बनाया जाएगा।
इसके लिए 12.5 एकड़ जमीन को खरीदकर कृषि उपयोग से औद्योगिक क्षेत्र उपयोग के लिए लैंड यूज चेंज हो गया है।

इसे विकसित करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन (यूपीएसआइसी) व अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लिया है। आपको बता दें कि बोर्ड की बैठक में इस योजना की स्वीकृति दे दी गई है।

यह है योजना-

हार्डवेयर निर्माता एक ही छत के नीचे हार्डवेयर उत्पादन में प्रयोग होने वाली सभी तरह के संसाधन का मांग कर रहे थे। ताकि कोई उद्योगपति या कारोबारी सुरक्षा के साथ औद्योगिक माहौल में काम कर सके।

अलीगढ़ हार्डवेयर पार्क लिमिटेड के चेयरमैन राकेश अग्रवाल हार्डवेयर पार्क विकसित करने के लिए प्रयास कर रहे थे। आपको बता दें कि शासन स्तर पर रविवार के दिन ही बैठक में अलीगढ़ में हार्डवेयर पार्क बनाने के फैसले पर मुहर लगा दिया गया है।

पार्क में उद्यमियों के लिए 300 से दो हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। करीब 130 प्लाट होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं में चौड़ी सड़क, रा मेटेरियल व उत्पादन टेस्टिंग के लिए लैब, उद्यमियों के कार्यक्रमों के लिए आडोटोरियम, भव्य मंदिर, 700-700 वर्ग मीटर के दो पार्क, कामन एसटीपी व कामन ईटीपी प्लांट भी लगाए जाएंगे। बाउंड्री वाल के साथ गेट बंद पार्क होगा।

24 घंटे बिजली व सुरक्षा मिलेगी। प्लाट लेने वाले उद्यमियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के सरकारी अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार किए जाएगें। चौड़ी सड़कों के किनारे ग्रीन एरिया भी होगा। फैक्ट्रियों में फायर विभाग की सुविधा को सरल करने के लिए ओवर वाटर हैड टैंक का निर्माण भी होगा। पार्क में खुद विद्युत सव स्टेशन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular