उत्तर प्रदेश के नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ने वाली है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक संचालित होने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का प्रयोग करने वाले शहरवासियों को जल्द नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बोटेनिकल गार्डन तक नई लिंक लाइन मेट्रो स्टार्ट कर सकता है।
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ बसी तमाम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और दर्जनों गांव के निवासियों को सेवा देने के लिए लिंक लाइन मेट्रो को गुजारने का फैसला भी लिया जा सकता है।
एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने अधिक से अधिक लोगों तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलाइन्मेंट बदलकर नई संभावनाओं की तलाश करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) अधिकारियों को निर्देश दिया है। आपको बता दें कि लिंक लाइन रूट की डीपीआर
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से तैयार की गई है।
इसको लेकर सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।इसमें डीएमआरसी अधिकारियों ने संशोधित डीपीआर पर प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें रूट अलाइमेंट, राइडरशिप, स्टेशन, आने वाले खर्च समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
अनुमानित 10 लाख लोग प्रतिमाह करेंगे सफर
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने तैयार कर एनएमआरसी प्रबंधन को सौंप दिया है। पहले इस रूट पर लाइट मेट्रो संचालित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब साधारण मेट्रो का संचालन होगा। सर्वे के अनुसार करीब 10 लाख मुसाफिर प्रतिमाह इस लाइन में सफर करेंगे।