उत्तर प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। पतंजलि आयुर्वेद के मेगा फूड पार्क का निर्माण अगले महीने से शुरू हो जाएगा। पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा यमुना प्राधिकरण को 231 करोड़ रुपए का बकाया का भुगतान कर दिया गया है।
बता दे किसके लिए लेआउट को भी स्वीकृति दे दी गई है। दोनों पार्क के जरिये प्राधिकरण क्षेत्र में करीब छह हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 24 में पतंजलि को आयुर्वेद व फूड पार्क के लिए 430 एकड़ जमीन 2017 में आवंटित की गई थी। इसमें तीन सौ करोड़ एकड़ जमीन पर आयुर्वेद पार्क बनाया जाएगा।
जिसमें आयुर्वेद उत्पाद का निर्माण होगा। वहीं 130 एकड़ जमीन पर मेगा फूडपार्क बनेगा। आपको बता दें कि अभी तक केवल चारदीवारी का काम हुआ है। अगले महीने कार्य शुरू होगा।
आयुर्वेद पार्क व मेगा फूड पार्क का निर्माण होने से युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। उनके फसल उत्पाद का उचित दाम मिल सकेगा। आयुर्वेद व फूड पार्क में उत्पाद तैयार करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के साथ साथ आस पास के जिलों के किसानों की फसल की भी खरीद होगी। आपको बता दें कि फ़ूड पार्क के निर्माण होने से हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी और साथ ही साथ लोगों को शुद्ध सब्जियां भी मिलने लगेगी। आपको बता दें कि आजकल रसायनिक सब्जियां मिलने से लोगों का तबीयत खराब हो रहा है और कई तरह की बीमारियां भी फैल रही है। इसे रोकने के लिए अब पतंजलि फूड पार्क का निर्माण होगा।