यूपी के इस शहर में खुला “खादी स्मार्ट सेंटर”, यहां पर एक छत के नीचे मिलेगी खादी से बने हर तरह की समाने

0
169

खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खादी काय स्मार्ट सेंटर खोला गया है. आपको बता दें कि यहां एक छत के नीचे ही खाली से बनी सभी तरह की सामग्री मिलेगी.

वाराणसी के तेलियाबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग आयोग के परिसर में फिलहाल अस्थाई तौर पर इस सेंटर को खोला गया है. बाद में इसी स्मार्ट सेंटर को खादी प्लाजा के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

आपको बता दें कि खादी के इसे स्मार्ट सेंटर में खादी के कपड़ों से लेकर 4 तक का सामान उपलब्ध है. यहां पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से जुड़े तमाम तरह के सामानों के लिए अलग-अलग जगह नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यहां हर तरह के सामान मिल जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां सभी तरह के सामानों के लिए अलग-अलग वैरायटी भी उपलब्ध है.

स्मार्ट सेंटर में मिल रहा सब कुछ
स्मार्ट शॉप से जुड़े सुरेश कुमार ने बताया कि इस सेंटर पर अलग अलग कपड़ों के साथ कॉस्मेटिक, हर्बल उत्पाद और हैंडमेड सामानों की लंबी रेंज है. खादी के उत्पादों की ये रेंज ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रही है. खरीददारी करने आए अजित कुमार ने बताया कि यहां खादी से जुड़े सभी सामान एक जगह आसानी से मिल रहे हैं.

बनेगा 3 मंजिला खादी प्लाजा
बता दें कि वाराणसी के तेलियाबाग में 3 मंजिला खादी प्लाजा का निर्माण होना है. 25 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ‘खादी प्लाजा’ में स्मार्ट शो रूम के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल और गेस्ट हाउस की भी व्यवस्था होगी. जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी इसकी सौगात देंगे.