बहुत ही जल्द आपको उत्तर प्रदेश से माता वैष्णो देवी और अमरनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से सफर करने का मौका मिलेगा।केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय जल्द ही मेरठ से धार्मिक स्थलों को हवाई यात्रा के जरिए जोड़ सकता है।
आपको बता दें कि यूपी के मेरठ को अपने हेली सेवा पोर्टल से जोड़ने की तैयारी शुरू की जा रही है। मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ, वैष्णो देवी और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए मेरठ से उड़ान पर विचार शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि लैंडिंग के लिए भी मेरठ जिला प्रशासन से हेली सेवा पोर्टल पर डाटा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी को हेलीकॉप्टर की उड़ानों के लिए सही माना जा रहा है। हवाई पट्टी के विस्तार की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है।
हेलीकॉप्टर सेवा को विशेष महत्व देती हुई घरेलू विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 2016 में राष्ट्रीय नागर विमानन नीति केंद्र सरकार ने घोषित की थी। मेरठ से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा से श्रद्धालुओं को कम समय में आसानी से दर्शन का मौका दिया जा रहा है। बता दे कि परतापुर स्थित डॉ. भीमराव हवाई पट्टी हेलिकॉप्टर उड़ानों के लिए तैयार है। प्राइवेट एजेंसी से करार कर तीर्थस्थलों के लिए हेलीसेवा पोर्टल से आराम से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है।
बता दे की इसके लिए प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन से हेलिकॉप्टर संचालन संबंधी अनुमति और लैंडिंग की सभी जरूरी व्यवस्था करनी है।
सरकार ने अपने बजट में मेरठ से हवाई उड़ान की भी घोषणा किया गया है। इसके लिए हवाई पट्टी को चौड़ा किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। एक हफ्ते में जिला प्रशासन इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन का भेजने की तैयारी कर रहा है।
इसके बाद ही फाइनल बजट तैयार किया जा सकेगा। लखनऊ में शासन स्तर पर मेरठ से हवाई उड़ान के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।