उत्तर प्रदेश में गंगा डॉल्फिन पार्क बनाने की कवायद चल रही है। यूपी के मेरठ में हस्तिनापुर से लेकर बिजनौर बैराज और नरौरा बैराज तक डॉल्फिन की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है।
बीते दिनों गणना करने पर पता चला कि डॉल्फिन की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। यहां चालीस से ज्यादा संख्या में ये ख़ूबसूरत जीव पाया गया था. इस ख़ुशख़बरी को देखते हुए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां गंगा डॉल्फिन पार्क को लेकर एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश देने के बाद अब वन विभाग के द्वारा गंगा डॉल्फिन पार्क बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें कि गंगा डॉल्फिन पार्क बनने के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।
मेरठ में ज़िला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बिहार की तर्ज़ पर मेरठ में गंगा डॉल्फिन पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गई है। उन्होंने जानकारी दिया कि इसको लेकर एक्शन प्लान बनाकर सरकार को बहुत ही जल्द दे दिया जाएगा।
डीएफओ ने बताया कि डॉल्फिन के संरक्षण के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. साथ ही ईको टूरिज़्म पार्क बनाए जाने को लेकर भी कवायद जारी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों डॉल्फिन की गणना करते समय गंगा घाट पर खूबसूरत डॉल्फिन देखी गई।
गणना कर रही टीम ने उस समय डॉल्फिन के साथ सेल्फी भी ली थी. वन विभाग वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और डबल्यू डबल्यू एफ की पांच टीमों ने जलीय जंतु डॉल्फिन की गणना की हैं। आमतौर पर ऐसे देखा जाता है कि डॉल्फिन के घटना के समय डॉल्फिन के साथ फोटो पर ऐड नहीं हो पाती है लेकिन यहां पर सिर्फ डॉल्फिन ही नहीं बल्कि कई खूबसूरत चलिए जंतुओं के साथ फोटो ली गई है।