योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सभी शहरों के विकास के लिए खास प्रबंध किया जा रहा है। गोरखपुर में चार जगहों पर अत्याधुनिक स्टाइल के ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे। नगर निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर स्टैंड का संचालन करेगा।
स्टैंड से होने वाली आमदनी से व्यवस्था काे दुरुस्त किया जाएगा। स्टैंड पर यात्रियों और चालकों की सहूलियत के लिए पीने पानी, बैठने और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
नगर निगम ने निर्धारित की जगह, स्टैंड से हुई कमाई से मेंटेनेंस होगा
आपको बता देंगे पर गोरखपुर में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण चालक सड़क पर ऑटो रिक्शा खड़ा करके सवारियां बैठाकर हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।
इससे आवागमन पर असर पड़ता है। जाम की स्थिति बनने पर यातायात पुलिस आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करती है। ऑटो चालकों के द्वारा काफी लंबे समय से और बस स्टैंड की मांग की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दे दिया है।
इसके बाद नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल को स्थान की तलाश के लिए लगाया था।
कार्यवाहक नायब तहसीलदार सतीश चंद्र श्रीवास्तव और अवर अभियंता अवनीश भारती ने जगह की तलाश कर अपनी रिपोर्ट उप नगर आयुक्त को सौंपी।
इन स्थानों पर बनेगा स्टैंड
धर्मशाला पुल के पास : धर्मशाला पुल के पास रेल लाइन के उत्तर तरफ असुरन जाने वाली सड़क पर मछली मंडी के पास स्टैंड बनेगा।
शास्त्री चौक के पास
विश्वविद्यालय चौराहा के पास :
आंबेडकर चौक :