Homeलखनऊयूपी के इस शहर में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ...

यूपी के इस शहर में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ PGI,कैंसर सहित इन बड़ी बीमारियों का होगा इलाज

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। कानपुर में पीजीआई की शुरुआत की जा चुकी है और यहां पर कई बड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

पहले दिन ओपीडी में पीयूष वर्मा पहले मरीज रहे, जिन्होंने न्यूरोलॉजी में परीक्षण कराया। न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी में 60 मरीजों की सेहत जांची गई।

अब बता दे कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर संजय काला,, एसआईसी प्रो.आरके मौर्या और डॉ.मनीष सिंह ने सुबह 9 बजे विधिवत OPD के साथ PGI का शुभारम्भ किया तो मरीजों और स्टाफ ने तालियां बजाकर खुशी जताई।

आपको बता दें कि ओपीडी में 60 नए मरीजों को दिखाने के लिए मंगलवार के दिन ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया गया था। आपको बता दें कि पीजीआई में पहले मरीज पीयूष रहे जिनके सिर में दर्द था।

पीयूष बोले, सर ऐसा हॉस्पिटल तो पूरे शहर में नहीं है, भीड़ में मरीजों को लाइन नहीं लगानी है और स्टाफ नर्स खुद आकर उन्हें डॉक्टर के चैंबर में ले जा रही हैं।

शासन के निर्देश पर 200 करोड़ से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए गए पीजीआई को शुरू तो कर दिया गया लेकिन यहां न तो स्टाफ है और न ही बजट।

यहां पर ना तो स्टाफ है और ना ही डॉक्टर फिर भी आधी अधूरी तैयारियों के सहारे ओपीडी को शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि पीजीआई के ऊपर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि आखिर यह डॉक्टर स्पेशलिस्ट क्यों नहीं है।

विडम्बना है कि पीजीआई का खुद का अपना स्थायी बिजली कनेक्शन तक नहीं है। अस्थाई कनेक्शन पर इसे चलाना पड़ रहा है। पूरी इमारत का लोड डालते ही फीडर बोल जाएगा क्योंकि बिजली सब स्टेशन तक नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular