भारतीय मौसम विभाग के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही यूपी के कई जिलों में 16 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी और अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले टाइम में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी। आने वाले चार-पांच दिनों में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश होने वाली है जिससे यूपी के कई जिलों के लोग प्रभावित होंगे।
आपको बता देगा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होंगे जिससे लोगों की परेशानी है काफी ज्यादा बढ़ सकती है।
14 से 17 सितंबर 2022 के दौरान, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में हल्की/मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट भारी वर्षा और गरज के साथ/बिजली गिरने की संभावना है।
तेज धूप और बादलों की आवाजाही के बाद अब मानसून के दोबारा आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। सितंबर की शुरुआत से ही प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ने लगी थी। वहीं मंगलवार सुबह से ही बादलों की घेराबंदी के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव शुरू हुआ है। ऐसे में बुधवार को भी भारी बारिश की संभावना के बाद मौसम में राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। कुछेक जगहों पर भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता, मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल के साथ मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों के साथ बंगाल की खाड़ी तक है। इसके कारण मध्य प्रदेश से सटे यूपी के जिलों और पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ और बलिया के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और जालौन में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।