Homeउत्तर प्रदेशयूपी के जनेश्वर मिश्र पार्क में शुरू होगा वाटर स्क्रीन शो,जल्द शुरू...

यूपी के जनेश्वर मिश्र पार्क में शुरू होगा वाटर स्क्रीन शो,जल्द शुरू होगा जुरासिक पार्क बनाने का काम

उत्तर प्रदेश के जनेश्वर मिश्र पार्क को अब और ज्यादा अच्छा और सुंदर बनाने की तैयारी यूपी सरकार के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

यहां जुरासिक पार्क बनाने के प्रस्ताव को लविप्रा ने अपनी स्वीकृति दे दी है। वहीं अब जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन बनाने की तैयारी है। वाटर स्क्रीन पर मल्टीमीडिया लेजर शो होंगे। इस प्रोजेक्ट पर 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनेश्वर मिश्र पार्क में जो खाली जमीन पड़ी है उस पर कई तरह के नए प्रोजेक्ट का शुरुआत किया जाएगा ताकि लोग इंटरटेन हो सके और साथ ही साथ जनेश्वर मिश्र पार्क की सुंदरता भी काफी ज्यादा बढ़ जाए।

इस्तेमाल हुए टायरों से जुरासिक पार्क बनाने की योजना पूर्व लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बनायी थी। जिसे पिछले दिनों लविप्रा बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

साथ ही सीजी सिटी में एक डाग पार्क बनाने का प्रस्ताव अब भी लंबित है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन लगाने के लिए प्रस्ताव बन गया है।

इसमें पीपीपी माडल लागू किया जाएगा। लविप्रा को भी रेवेन्यू की साझेदारी में शामिल किया जाएगा। वाटर स्क्रीन के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क के सबसे खूबसूरत हिस्से को चुना जाएगा।

वाटर स्क्रीन पर मल्टीमीडिया लेजर शो को 500 मीटर दूर से भी देखा जा सकेगा। इस शो को देखने के लिए पार्क में बैठने की व्यवस्था भी होगी। कुल 18 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में पार्क का साउंड सिस्टम भी बेहतर किया जाएगा। आपको बता दें कि आप यहां पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा और लोगों को एंटरटेन करने के लिए और भी कई तरह के प्रोजेक्ट शुरू होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular