Homeलखनऊयूपी के मेरठ में बना 8 किलो का समोसा,30 मिनट में इसे...

यूपी के मेरठ में बना 8 किलो का समोसा,30 मिनट में इसे खाने वाले को मिलेगा 51 हजार रुपए का इनाम

आज के समय में फूड ब्लॉगर्स के द्वारा सोशल मीडिया पर कई तरह के खाने का फोटो शेयर किया जाता है और साथ ही साथ वीडियोस भी शेयर किया जाता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो में अक्सर देखा जाता है कि सूट ब्लॉगर कई खास तरह के व्यंजन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जिसको लोग खूब पसंद करते हैं और लाइक लेते हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बने एक खास समोसे का चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है। आपको बता दें कि यह समोसा 30 मिनट में पूरा खाने वाले इंसान को ₹51000 का नगद इनाम दिया जाएगा ।

समोसे की दुकान वाले ने कहा है कि इस समोसे को बनाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा है और यह समोसा 8 किलो का है। इस समोसे को खाने वाले इंसान को 51000 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।

आपको बता देगी या दुकान मेरठ के लालकुर्ती बाजार में कौशल स्वीट्स नाम के दुकानदार ने किया है।

कुछ अलग करना चाहता था दुकानदार

मेरठ लाल कुर्ती बाजार में कौशल स्वीट के नाम से समोसे और मिठाई की दुकान है. इस दुकान के दुकानदार शुभम का कहना है कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं. इसी अलग करने की जद्दोजहद में उन्होंने 8 किलो का समोसा बना डाला। मिठाई दुकानदार का कहना है कि आने वाले समय में वह 10 किलो का समोसा बनाएगा। 60 किलो का समोसा बनाने में 1100 खर्च हुए हैं। इस बार 10 किलो का समोसा बनेगा और उस पर भी एक अच्छा इनाम दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular