रेलवे के द्वारा अक्सर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रयत्न किए जाते हैं। आपको बता दें कि अब अमृतसर की यात्रा पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए आसान होने वाली है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते अमृतसर के लिए अगली सूचना तक दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
सिर्फ साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि 14604/14603 नंबर की एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर के बीच तीन अगस्त से सप्ताह में एक दिन तथा 14618/14617 नंबर की एक्सप्रेस बनमंखी से अमृतसर के बीच एक अगस्त से प्रतिदिन चलेगी। अब तो बता दे इसमें सिर्फ साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
इस शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनें
14604 नंबर की अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दोपहर बाद 01.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन सुबह 08.05 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया, छपरा, मुजफ्फरपुर के रास्ते शाम 07.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।
14603 नंबर की सहरसा- अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 04.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खगड़िया, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान और देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 04.20 बजे गोरखपुर से छूटकर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए रात 02.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
14618 नंबर की अमृतसर- बनमंखी जंक्शन एक्सप्रेस एक अगस्त से प्रतिदिन सुबह 06.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जलंधर सिटी, लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए भोर में 03.15 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया, भटनी, छपरा, सहरसा के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी।
14617 नंबर की बनमंखी- अमृतसर एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रतिदिन सुबह 06.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, छपरा, भटनी होते हुए रात 08.25 बजे गोरखपुर से छूटकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और लुधियाना के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।