Homeउत्तर प्रदेशयूपी के लोगों के लिए खुशखबरी:यूपी के इन पांच शहरों में आप...

यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी:यूपी के इन पांच शहरों में आप टैक्सी की तरह बुक करा सकेंगे यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर,किराया भी होगा कम

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सुनने में आ रही है. आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में गैस से आप दूसरी जगह जाने के लिए टैक्सी बुक करते थे ठीक उसी तरह दूसरी जगह जाने के लिए आप कम खर्च में हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं और इससे आप बहुत ही जल्द दूसरे जगहों का सफर कर पाएंगे. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने अब आप टैक्सी की तरह उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर भी बुक कर सकते हैं.

अगर आपको कहीं जाना है और टैक्सी की जगह आप हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं तो आप हेलीपोर्ट पर जाकर दूसरे जगह जाने के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं . पर्यटन मंत्रालय प्रदेश के पांच शहर में पीपीपी मॉडल में हेलीपैड विकसित कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दिया कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थलों से कनेक्टिविटी बनाने के लिए हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं और यह सभी हेलीपैड पीपीपी मॉडल पर होंगे. आपको बता दें कि पर्यटन मंत्रालय की राय को मॉनिटर करेगा जिसके बाद कंपनी मनमाना किराया पर्यटकों से नहीं वसूल पाएंगे.

जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्‍या, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा और मथुरा में हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. आगरा और मथुरा में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अगले माह से इन दोनों शहरों से किराए पर हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध होंगे. इसके साथ प्रयागराज, लखनऊ, आगरा और मथुरा में हेलीपैड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्‍द ही यह सुविधा इन शहरों में भी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको कहीं जाना है तो आप किराए पर हेलीकॉप्टर आसानी से ले सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular