Homeलखनऊयूपी के विकास को रफ्तार देंगे यूपी में बनने वाले यह 13...

यूपी के विकास को रफ्तार देंगे यूपी में बनने वाले यह 13 Expressway,55 जिलों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य देश में बन गया है और यहां अभी कई नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अभी जारी है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यूपी में बनने वाले या एक्सप्रेसवे जो यूपी के विकास को काफी रफ्तार देंगे तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway)

निर्माणाधीन 91 किलोमीटर लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पूरा होने पर यूपी के बुनियादी ढांचे के विकास के मोर्चे पर एक और मील का पत्थर हासिल किया जाएगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर चार जिले आते हैं, गोरखपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर।

2. गंगा-एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)

उत्तर प्रदेश के मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने के लिए 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) न‍िर्माणाधीन है।
गंगा-एक्सप्रेसवे 12 जिलों से गुजरेगा।

मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज पर समाप्त होगा।

इस एक्‍सप्रेसवे के न‍िर्माण से इन ज‍िलों में व‍िकास का पहि‍या दौड़ेगा। ओडीओपी योजना को भी इन एक्‍सप्रेसवे के न‍िर्माण से गत‍ि म‍िलेगी।

3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

लखनऊ और कानपुर के बीच बनने वाले 63 किमी लम्‍बा छह लेन का एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो जा रहा है।

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा।

4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे

गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कारिडोर 380 किमी लम्‍बा है।
यह एक्‍सप्रेसवे प्रदेश के नौ जिलों- गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर से होकर गुजरेगा।

कानपुर और गाजियाबाद को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले यात्रियों को लगभग छह घंटे लगते हैं, जबकि एनएच-9 पर यात्रा करने वालों को कम से कम आठ घंटे लगते हैं।

5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे

केंद्र सरकार गोरखपुर से सिलिगुड़ी के बीच ग्रीनफील्ड गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रही है।

ये गोरखपुर से शुरू होकर देवरिया व कुशीनगर जनपद होते हुए बिहार में प्रवेश करेगा।
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का सबसे लंबा हिस्सा बिहार से गुजरेगा।

6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक बनने वाले दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर ग्रीन एक्सप्रेस-वे 210 किमी लम्‍बा है।
बसेरा, मानकपुर, खाताफेरी, रुड़की, मेहबरकलां से होकर गुजरने वाले इस मार्ग में हरिद्वार के लिए नई कनेक्टिविटी का प्रावधान किया गया है।

7.गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे

गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे 117 किमी लम्‍बा होगा।

गाजीपुर से मांझीघाटतक दूरी 117 किमी है। दूसरे भाग में बक्सर स्पर तक 17.300 किमी तक यह सड़क बनेगी। ये बक्सर वाराणसी ग्रीन फील्ड से भी कनेक्ट होगी।

लखनऊ से बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व मऊ से गाजीपुर तक जा सकेंगे।
इस एक्‍सप्रेसवे के न‍िर्माण से इन ज‍िलों की आर्थिक स्‍थ‍िति मजबूत होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular