दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा में रोबोट रेस्टोरेंट खुल गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुले रोबोटिक रेस्टोरेंट में कोई आम आदमी खाना नहीं परोसा है बल्कि आदमी के जगह रोबोट खाना परोसते हैं।
रोबोट दीवा (DIVA) और रूबी (RUBY) टेबल पर खाना पहुंचाती हैं।सुरक्षा और स्वाद का ज्वॉइंट कॉम्बिनेशन यहां पर देखने को मिल रहा है।
करोना महामारी के समय लोगों को संक्रमण का खतरा रहता था और लोग डरे रहते थे जिसके कारण वह रेस्टोरेंट में नहीं जाते थे। जिसके बाद दिल्ली और यूपी में रोबोटिक रेस्टोरेंट्स खुल गया। यह सा रेस्टोरेंट है जहां पर इंसान खाना नहीं परोसेंगे बल्कि रोबोट ही खाना परोसेंगे। इसका मतलब है कि आप बिना किसी संक्रमण के डर के आराम से रेस्टोरेंट के खाना का लुफ्त उठा सकते हैं।
नोएडा के सेक्टर-104 में ‘द येलो हाउस रोबोट रेस्टोरेंट’ के नाम से खुला रेस्टोरेंट लोगों को खूब भा रहा है. रेस्टोरेंट में राजस्थानी माहौल दिया गया है. स्वाद और तकनीक के उद्देश्य से इस रेस्टोरेंट को खोला गया है. रेस्टोरेंट में 2 रोबोट खाना परोसने के लिए लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि यह रोबोट काफी तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में खाना परोस ते हैं।यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक से बनाए गए हैं।
एआई तकनीक से लैस इन रोबोटों को आदेश वहां मौजूद कर्मचारी देते हैं, जो एप के माध्यम से टेबल चुन कर उसी टेबल पर उन रोबोट के जरिये आपको खाना ले जाकर पहुंचाते हैं.
बता दे की यह रेस्टोरेंट काफी सुंदर तरीके से सजा दिया गया है और यहां पर रोबोट खाना परोस ते हैं तो एक अलग ही माहौल लगता है।