Homeउत्तर प्रदेशयूपी के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के खाने को लेकर...

यूपी के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के खाने को लेकर एक और अव्यवस्था आई सामने,इस जिले के सरकारी स्कूल में नमक-चावल खाते दिखे छात्र

उत्तर प्रदेश में मिड डे मील के खाने को लेकर लगातार अव्यवस्था सामने आ रही है और यह व्यवस्था किसी से भी छुपी नहीं है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के खाने में नमक के साथ चावल दिया गया जिसको देखते ही वीडियो वायरल हो गया और वीडियो वायरल होते ही एक बार फिर से सरकार के ऊपर विपक्ष पार्टी और लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया है।

वीडियो वायरल हुआ तो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया। इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई सबूतों पर आधारित है और विस्तृत जांच की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र के माता-पिता द्वारा रिकॉर्ड किए गए दो मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे फर्श पर बैठे हैं और मिड-डे मील के तहत परोसे जाने वाले खाने में चावल और नमक खा रहे हैं।

वीडियो में शख्स लगातार कहते हुए सुनाई देता है कि “इस मामले में शिक्षक और ग्राम प्रधान ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है। फिर कौन जिम्मेदार है?” शख्स आगे कहता है कि “आप देख सकते हैं ये सभी बच्चे चावल और नमक खा रहे हैं। कौन अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में भेजना चाहेगा? वह कहता है कि योगी बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को यह वीडियो देखना चाहिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular