Homeलखनऊयूपी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव:कई जिलों में हुई झमाझम बारिश,जाने आने वाले...

यूपी पर मेहरबान हुए इंद्रदेव:कई जिलों में हुई झमाझम बारिश,जाने आने वाले चार-पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है और आज बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। सुबह तक तेज गर्मी और तेज धूप निकला था लेकिन जैसे ही शाम हुई झमाझम बारिश होने लगी जैसे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

कानपुर, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्‍ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बार बार‍िश शुरु हो गई। ज‍िससे लोगों के चेहरों पर सुकून नजर आया।

प्रयागराज में काफी लंबे समय से बारिश हुई जिसको देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी लौटाई और लोग काफी खुश हुए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा होगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

जून महीने के शुरुआत में दो दिन वर्षा हुई थी, उसके बाद आसमान से बादल गायब हो गए। इससे एक ओर लोग गर्मी से परेशान थे, दूसरी ओर पानी के अभाव में खेतों में फसल सूखने लगी थी।

मौसम व‍िभाग ने बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी । मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद ज‍िले में आसमान प‍िछले काफी द‍िनों से भीषण गर्मी और उमस दे रहा था। मौसम बदलने से इन ज‍िलों में राहत म‍िली है। वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, झांसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट में भी पारा कुछ ड‍िग्री लुढ़का है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular