Homeउत्तर प्रदेशयूपी पुलिस भर्ती को लेकर जारी हुआ अहम नोटिस,यहां देखें परीक्षा से...

यूपी पुलिस भर्ती को लेकर जारी हुआ अहम नोटिस,यहां देखें परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, ने नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी में आरक्षी चालक भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 8605 पदों पर चल रही चालक दक्षता परीक्षा को लेकर है. नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर की चालक दक्षता परीक्षा 12 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक आयोजित की जानी है.

बता दें कि यह परीक्षा मध्य राज्य आपदा मोचन बल, नूरनगर, भदरसा तहसील सरोजनीनगर, परगना बिजनौर और लखनऊ में कराई जाएगी. निर्धारित परीक्षा तिथि में अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षण स्थल पह पहुंचना होगा. एडमिड कार्ड ले जाने पर ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

तीन स्टेप में होगा परीक्षण
यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, चालन दक्षता परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा.
1-गैराजिंग टेस्ट
2-रोड ड्राइविंग टेस्ट
3-समानान्तर पार्किंग टेस्ट

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में सूचना आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अलग से जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट के साथ न्यूज 18 के करियर पर विजिट करते रहें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular