Homeलखनऊयूपी बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:पटना से अयोध्या के लिए...

यूपी बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:पटना से अयोध्या के लिए चलेगी एक नई ट्रेन,यहां देखें टाइम टेबल और रूट

पटना से अयोध्या के बीच एक नया स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने ऐलान किया है। इसके साथ ही साथ बिहार से चलने कई ट्रेन जो कि यूपी से होकर गुजरती है उन्हें रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेनों में अचानक बढ़ती भीड़ को देख यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन की ओर से 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।

03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल एक जुलाई से 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे चल कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 2 जुलाई से 20 अगस्त तक हर शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे चल कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

इन सभी स्‍टेशनों पर रहेगा ठहराव

अप और डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।

हरिनगर और चमुआ के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

इधर, समस्तीपुर मंडल के हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद की गईं ट्रेनें

गोरखपुर से 27 एवं 28 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल।
नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल।
नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
आनंद विहार टर्मिनस से 27 एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular