उत्तर प्रदेश में छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने को लेकर एक जरूरी आदेश दिया गया है।
सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि परिणाम समय पर जारी किए जाएं। ये बातें सीएम योगी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी काफी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और रिजल्ट जल्दी जारी होने से छात्र आगे की पढ़ाई कर पाएंगे।
इसलिए बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट समय पर घोषित किया जाए। साथ ही रिजल्ट घोषित होने की पूर्व सूचना अभिभावकों और परीक्षार्थियों जरूर दें। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड की तरफ से अभी आधिकारिक सूचना नहीं दिया गया है कि आखिर कब तक रिजल्ट जारी होगा लेकिन आज सीएम योगी के आदेश के बाद ऐसा कंफर्म हो गया है कि बहुत ही जल्द यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
10वीं और 12वीं के 51,92,689 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला इस परिणाम से तय होगा। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। जिसे लेकर बोर्ड कार्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफ यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं और साथ ही साथ कई डायरेक्ट लिंक पर भी देख सकते हैं।