Homeलखनऊयूपी में आसमान से बरस रही है आग,चार दिन लू का अलर्ट...

यूपी में आसमान से बरस रही है आग,चार दिन लू का अलर्ट जारी,जाने कब तक होगी बारिश

जून के महीने के शुरुआती दिन से ही आसमान से आग बरस रहा है और गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश में बढ़ते तापमान के कारण लोग घर से बाहर निकलना भी अब मुनासिब नहीं समझते हैं और 10:00 बजे ही घरों के अंदर दुबक जाते हैं।

बढ़ती गर्मी के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी है। डिहाइड्रेशन जैसी समस्या उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड फुल रहने लगा है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। प्रचंड गर्मी से जनमानस को 15 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं है। आपको बता दें कि शनिवार के दिन तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया था।5

चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिन में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन गर्मी, लू व उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों का माने तो 15 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी लेकिन 15 जून के बाद मानसून आने की संभावना है। यूपी के कुछ जिलों में 15 जून के बाद बारिश के आसार बन रहे हैं क्योंकि एक रूपरेखा जो बिहार के आसपास से गुजर रहा है उसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि जून के लास्ट महीने का उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल 15 जून तक ऐसे ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular