तापमान का उतार चढ़ाव तो हमेशा देखने को मिलती है. हम कई बार महसूस करते हैं कि भीषण गर्मी के बाद बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है. बता दें, उत्तर प्रदेश में भी मानसून आने की प्रतीक्षा थी. कई दिनों के बाद अब मानसून का प्रभाव धीरे-धीरे देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों तक इसके रहने का आसार लगाया जा रहा है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. खबर के मुताबिक बता दें लखनऊ से लेकर नोएडा तक भारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां देखें पूरी लिस्ट-
अगले 4 दिन बारिश की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी सोमवार से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तेजी देखने को मिलेगी. राज्य में अगले 4 दिन बारिश की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते रविवार यानी 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ से कासगंज तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. आईएमडी के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, कुछ इलाकों में तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेस के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, कौशांबी, बहराइच, गोरखपुर, झांसी, इटावा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, मैनपुरी, एटा, अमरोहा और औरैया में भारी बारिश के आसार हैं.
अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश
मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.
वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में ट्रफ लाइन
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी से होकर उत्तराखंड की ओर जाने वाली ट्रफ लाइन यूपी से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि, ट्रफ लाइन के दौरान हवा में कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जिससे अलग-अलग जिलों में बारिश होती है. इस समय हवा में सबसे कम दबाव का क्षेत्र वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में नजर आ रहा है.