उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में स्थित चिड़ियाघर घर को नए जगह में शिफ्ट की जाएगी. दरअसल, यह चिड़ियाघर सदियों पुराने नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन है. अब इसे राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आपको बता दें, यह चिड़ियाघर नरही में अपने मौजूदा स्थान से महज 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इससे नरही क्षेत्र में काफी भीड़ लग जाती थी इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. साथ ही नई जगह पर चिड़ियाघर में वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी भी होगी. परंतु अब तक राज्य सरकार के द्वारा नरही क्षेत्र में भूमि के उपयोग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
मंत्रिपरिषद के अनुसार, लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर के घने वन के 350 एकड़ क्षेत्र में एक नाइट सफारी और 150 एकड़ क्षेत्र में जूलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी.
राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ‘लखनऊ चिड़ियाघर को नरही से शिफ्ट कर कुकरैल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. नाइट सफारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.’ सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जूलॉजिकल पार्क और नाइट सफारी की स्थापना के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी.
सरकार ने रिलीज में कहा कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना से पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन व्यापार, खानपान, सजावट आदि में लगे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.