भारत की पहली पॉड टैक्सी उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलाई जाएगी। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के साथ बन रहे एमआरओ (मेंटेनेंस एंड ओवरहालिंग) सेंटर की वजह से पॉड टैक्सी (Pod Taxi) के रूट में बदलाव किया जा रहा है। आपको बता दें कि आप फोटो टैक्सी ड्राइवर लेस होगी और 1 किलोमीटर के लिए आपको ₹8 देने होंगे।

आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने के पहले ही फॉर टैक्सी चलाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व का पांचवा ऐसा एयरपोर्ट है जहां पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी।

जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से प्रस्तावित फिल्म सिटी की दूरी करीब 5.5 किलोमीटर है। इसकी उपयोगिता बढ़ाने के साथ मनोरंजन पार्क, टॉय पार्क सहित कई क्षेत्रों से इसका ट्रैक बनाने की मंजूरी डीपीआर में दी गई थी। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के साथ विमान मरम्मत के लिए एमआरओ सेंटर भी बनाया जाएगा।

यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने जो डीपीआर पेश किया है उसके हिसाब से 8 रुपये प्रति किमी इसका अनुमानित किराया होगा। उन्होंने कहा कि इस में रोजाना 17000 लोग सफर करेंगे।

एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनेंगे 12 स्टेशन-

यमुना अथॉरिटी एरिया के सेक्टर 20 व 21 के बीच पहला स्टेशन और सेक्टर 21 व 34 के बीच दूसरा स्टेशन बनेगा। इसके बाद सेक्टर 28, सेक्टर-29, सेक्टर 32, सेक्टर 33, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 30 में साठ मीटर रोड के सामांतर, दसवां स्टेशन सेक्टर 23 ई, ग्यारहवां स्टेशन दयानकपुर व बारहवां स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट होगा। ड्राइवरलेस एक पॉड टैक्सी में 8 लोग बैठकर और 23 लोग खड़े होकर सफर सकते हैं। एक साथ 21 लोग एक पॉड टैक्सी पर सवार हो सकते हैं।