Homeउत्तर प्रदेशयूपी में तेजी से बढ़ रहा है पिटबुल कुत्ते का आतंक, कानपुर...

यूपी में तेजी से बढ़ रहा है पिटबुल कुत्ते का आतंक, कानपुर में पिटबुल कुत्ते ने गाय पर किया अटैक,हमले में गाय हुई लहूलुहान

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से पिटबुल कुत्ते की हमले की चर्चाएं सुनने को मिल रही है. कुछ समय पहले पिटबुल कुत्ते की हमले में एक मालकिन की जान चली गई. दरअसल बात यह है कि पिटबुल कुत्ते ने मालकिन के ऊपर हमला किया और तब तक मालकिन को नोचता रहा जब तक मालकिन की मौत नहीं हो गई.

अब कानपुर से चौंकाने वाला खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर हर कोई हैरान है और लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते कुछ दिनों पहले पिटबुल कुत्ते के हमले के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब एक गाय जकड़ लिया था और तब तक उसे नहीं छोड़ा जब तक उसे तेजी से मारा नहीं गया. आपको बता दें कि आसपास के लोगों ने पिटबुल कुत्ते को पीटा तभी भी वह गाय को नहीं छोड़ रहा था.

क्या है पूरा मामला-

मामला कानपुर के सरसैया घाट का है. सरसैया घाट पर मालिक के साथ आए पिटबुल डॉग ने अचानक ही एक गाय पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय कुछ खाने के लिए जमीन पर झुकी है. गाय के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों से दबोच लिया. अचानक हुए हमले से गाय ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और पीछे की ओर भागी लेकिन उसकी कोशिश विफल रही.

इसी बीच पिटबुल के मालिक ने भी गाय के जबड़े को कुत्‍ते के दांतों से छुड़ाने के लिए उसकी पिटाई शुरू कर दी. हाथों से ताबड़तोड़ पिटाई के बाद भी जब पिटबुल ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा तो आस-पास के लोग भी मदद के लिए आगे आ गए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular