Homeउत्तर प्रदेशयूपी में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारियां हुई शुरू,अडानी...

यूपी में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारियां हुई शुरू,अडानी ग्रुप ने जुटाया 10238 करोड रुपए, जानिए कब तक बनकर तैयार होगा यह Expressway

भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई है और बहुत ही जल्द इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अदानी ग्रुप के द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा। अदानी ग्रुप की कंपनी ने गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए फंड की व्यवस्था कर ली है और अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को यह जानकारी भी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली तीन सब्सिडियरीज ने उत्तर प्रदेश में छह लेन वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए फंड की व्यवस्था कर ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित होगी। परियोजना के लिए उसकी सब्सिडियरीज को कर्जदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का फंड मिल गया है।

यह होगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे-

आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अवधि लगभग 30 साल की होगी इसमें 3 साल के निर्माण और धीमी होगी। यूपी में मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जाएगा और यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

अडाणी एंटरप्राइजेज की तीन सब्सिडियरीज करेंगी विकास
अडाणी एंटरप्राइजेज की तीन सब्सिडियरीज बदायूं-हरदोई रोड प्राइवेट लिमिटेड, हरदोई-उन्नाव रोड प्राइवेट लिमिटेड और उन्नाव-प्रयागराज रोड प्राइवेट लिमिटेड मिलकर इस परियोजना का विकास करेंगी। इस परियोजना के लिए एसबीआई ने 10,238 करोड़ रुपये की समूची कर्ज जरूरत को पूरा करने पर सहमति दे दी है।

अडाणी ग्रुप के सड़क कारोबार में अब 18 प्रोजेक्ट्स
अडाणी समूह के सड़क कारोबार में अब 18 परियोजनाएं शामिल हो चुकी हैं। इन परियोजनाओं के तहत 6,400 किलोमीटर लंबे लेन का विकास किया जाएगा। ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों में संचालित होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular