Homeलखनऊयूपी में नई नवेली दुल्हन में मुंह दिखाई में मांग ली सड़क,...

यूपी में नई नवेली दुल्हन में मुंह दिखाई में मांग ली सड़क, BJP सांसद ने 35 दिन में पूरा कर दिखाया वादा,बनवा दी सड़क

उत्तर प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। अलीगढ़ में एक नई नवेली दुल्हन ने
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम से मुंह दिखाई में सड़क की मांग की थी। सांसद सतीश गौतम ने 35 दिनों में नई नवेली दुल्हन की मांग को पूरा कर दिया।

हालांकि बीच में बारिश होने की वजह से इसे बनने में पांच दिन अधिक लगे हैं. वहीं, सड़क बनने के बाद दुल्हन ने सांसद सतीश गौतम का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि दुल्हन को गली में कीचड़ होने के कारण मंदिर जाने में काफी दिक्कत होती थी।

दरअसल कुछ दिनों पहले अलीगढ़ की खैर तहसील क्षेत्र के कसीसो गांव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम मुंह दिखाई करने के लिए अपने मित्र नवीन शर्मा के यहां गए थे। इस दौरान ही उन्होंने हाथरस जनपद के बामनोली गांव से विवाह कर आए प्रियंका शर्मा और बबली को एक लिफाफा दिया था। लेकिन उसने लिफाफा लेने के बजाए सांसद से मुंह दिखाई में सड़क बनवाने की मांग कर डाली थी।

सांसद सतीश गौतम ने प्रियंका को बहुत जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। बीजेपी सांसद ने अपना वादा पूरा जल्द से जल्द करने के लिए 35 दिनों में सड़क बनवा डाली।

हालांकि बारिश के चलते सड़क बनने में 5 दिन ज्यादा समय लगा है .सड़क बनने के बाद नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु और बहू प्रियंका ने सांसद का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि काफी ज्यादा व्यस्त रहने के कारण सांसद शादी में नहीं जा पाए थे लेकिन शादी के बाद 8 मई को वह वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

जैसे ही सांसद ने दुल्‍हन को जेब से निकालकर लिफाफा दिया तो उसने लिफाफा लेने से इनकार करते हुए कहा,’ सांसद अंकल प्लीज शिव मंदिर तक सड़क बनवा दो।

भाजपा सांसद ने 120 मीटर की सड़क का निर्माण कराया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कच्चा रास्ता होने के चलते मंदिर जाने में सभी ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। बता दें कि सड़क के बनने से सिर्फ बर्बाद ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि अब उन्हें मंदिर जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular