UP मे रोज होने वाली बारिश के कारण गोरखपुर में राप्ती, रोहिन और सरयू नदी के बाद गोर्रा नदी मे भी सोमवार की शाम खतरे का निशान पार कर गई। नदियों में उफान के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के बलरामपुर-कौवापुर रूट पर बाढ़ का पानी आ गया है।इससे बढ़नी-गोंडा रूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 3 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं तो 5 का रूट बदला गया है।
बाढ़ से अकेले गोरखपुर जिले के 88 गांव प्रभावित हो चुके हैं। गोरखपुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों को सक्रिय कर दिया गया है। मंगलवार से प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरित कराई जाएगी। वहीं सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती लाल निशान से 1.43 मीटर ऊपर बह रही है। अन्य नदियां भी उफान पर हैं। डुमरियागंज के 132 केवी पॉवर स्टेशन में दो फुट से ज्यादा राप्ती का पानी घुस गया है।
जिले के 100 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। देवरिया में सरयू और गोर्रा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। महराजगंज में रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बस्ती में बारिश और बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते सरयू नदी का जलस्तर 53 सेमी ऊपर उठ गया है। संतकबीरनगर में बाढ़ प्रभावित गांवों के निचले इलाकों में सरयू का पानी घुसने लगा है।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ऐशबाग व ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस को 11 अक्तूबर को निरस्त कर दिया गया है।
निरस्तीकरण
11 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
11 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
11 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन
11 अक्तूबर को चलने वाली 05447 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर बढ़नी स्टेशन तक चलाई जाएगी।
11 अक्तूबर को चलने वाली 05376 गोण्डा-नकहाजंगल पैसेंजर बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन
11 अक्तूबर को चलने वाली गाड़ी 22922 गोरखपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी
11 अक्तूबर को चलने वाली गाड़ी सं0 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
सोमवार को ये ट्रेनें रहीं