कहीं बारिश छूटने का नाम नहीं ले रही है तो कहीं बारिश होने की संभावना भी नहीं है. बता दें, बारिश नहीं से किसान परेशान हैं. परन्तु, देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 से 14 अगस्त के बीच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है. मानसून फिलहाल कुछ दिन केलिए यूपी से रूठा हुआ है. मानसूनी हवाएं मध्य प्रदेश और राजस्थान के आसपास केन्द्रित हैं. ऐसे में इन राज्यों से सटे हुए जिलों को तो बारिश की राहत मिल सकती है.
अगले 4 दिन बारिश की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी गुरूवार से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की तेजी देखने को मिलेगी. राज्य में अगले 4 दिन बारिश की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते रविवार यानी 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ से कासगंज तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. आईएमडी के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, कुछ इलाकों में तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेस के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, कौशांबी, बहराइच, गोरखपुर, झांसी, इटावा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, मैनपुरी, एटा, अमरोहा और औरैया में भारी बारिश के आसार हैं.
अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश
मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.